कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन का एकेटीयू और सीसीएसयू के वर्तमान और आगामी शैक्षिक सत्र प्रभावित होगा। वर्तमान में सीसीएसयू की जारी मुख्य परीक्षाएं स्थगित चल रहीं हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद नया परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा। ऐसे में इस बार विवि की मुख्य परीक्षाएं जून तक खिंचने की संभावना प्रबल हो गई है। देरी से परीक्षाओं का असर पहले रिजल्ट और बाद में नए शैक्षिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया पर भी पड़ेगा। दूसरी ओर एकेटीयू की मई के पहले सप्ताह से सम-सेमेस्टर परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। लॉकडाउन के कारण इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में कक्षाएं बंद चल रहीं हैं। ऐसे में लॉकडाउन हटने के बाद पहले कॉलेजों के लिए सिलेबर को समय से पूरा करना चुनौतीभरा होगा। फिर सत्र की सेशनल परीक्षाआें के बाद ही सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होगा। सीसीएसयू की तरह एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं जून तक होने की प्रबल संभावना है। परीक्षाओं में देरी का असर रिजल्ट पर तो पड़ेगा ही, दूसरी ओर अगले सत्र में दाखिले के लिए होने यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा के देर से होने और उसके रिजल्ट के देर से जारी होने का असर काउंसलिंग पर पड़ेगा। काउंसलिंग में देरी होने से आगामी शैक्षिक सत्र की क्लासेज के समय पर शुरू होना संभव नहीं होगा। विवि के निर्देश पर इंजीनियरिंग कॉलेजाें में विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज के साथ ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई है। इसके बावजूद कॉलेजों को क्लासेज शुरू होने के बाद सिलेबस के बाबत प्रयास करने होंगे। सभी कोर्सेज की क्लासेज नहीं लगने का असर इस बार सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट पर भी पड़ सकता है। ऐसे में रिजल्ट खराब होने के कारण कोई कॉलेज जोखिम उठाने के पक्ष में नहीं है। हाईटेक इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. धीरज गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में सभी ब्रांज के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया है। वहीं ऑनलाइन क्लासेज लेने का क्रम निरंतर जारी है।
लॉकडाउन से वर्तमान और अगला शैक्षिक सत्र होगा प्रभावित