डीएम-एसएसपी ने जाना हॉट स्पॉट और क्वारंटीन सेंटर का हाल

नगर की मंडी चौकी क्षेत्र के मोहल्ला किशोरी बाग में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इस क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। पूरे मोहल्ले को सील करते हुए सेनेटाइजेशन कराया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर थर्मल स्केनर से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं सभी के सैंपल लिए। सोमवार को डीएम और एसएसपी ने नए हॉट स्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण कर अफसरों को दिशा निर्देश दिए। वहीं, रविवार देर शाम शिकारपुर में भी दोनों अफसरों ने सामुदायिक रसोई केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम रविन्द्र कुमार ने हॉट-स्पॉट क्षेत्र  मोहल्ला किशोरी बाग का निरीक्षण किया। एक चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीएम ने यहां पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली। डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक के सम्पर्क में आये लोगों को चिह्नित कर उन्हें क्वारंटीन किया जाए। इसके बाद नगर पालिका को आदेश दिया कि सारे इलाके को सैनिटाइज कराया जाए। इस मौके पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, एसडीएम सदर डॉ. सदानंद गुप्ता, सीओ सिटी राघवेंद्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे। वहीं, शिकारपुर चौधरी चरणसिंह छात्रावास परिसर में बनाये गये क्वारंटीन सेन्टर का डीएम और एसएसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया। सेन्टर पर वर्तमान में 72 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने परिसर में संचालित सामुदायिक किचन का स्थलीय निरीक्षण भी किया।