ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेगीं सभी दुकानें

 जिले में मंगलवार से ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों को खोलने के आदेश आ गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें जो अलग अलग हैं वह खोली जाएंगी। मुख्य बाजार और मॉल आदि नहीं खोले जाएंगे। इन दुकानों में जरूरी और गैर जरूरी सभी दुकानें शामिल हैं। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि इस दौरान शारीरिक दूरी, साफ सफाई और सेनिटाइजेशन का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी होगा।सभी मास्क जरूर पहने और कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखेंगे। दुकानों संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपर आयुक्त प्रशासन (वाणिज्य कर)अरविंद कुमार से मोबाइल नंबर 7235002188 और पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी से 9305598197 पर सम्पर्क कर सकते हैं।