कल्याण सिंह के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, सांसद ने दी तहरीर

सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सत्ता व सत्ताधारी दल पर तीखी टिप्पणी कर रहा है और पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को हत्या की धमकी भी देता नजर आ रहा है। उक्त वीडियो बुलंदशहर सांसद ने एसएसपी को भेजकर तहरीर दी है। जिसमें आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सांसद डा. भोला सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक सरकार व नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है। साथ ही वीडियो के माध्यम से लोगों को उकसा रहा है। वीडियो में आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह को भी धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। सांसद ने बताया कि इस संबंध में एसएसपी को उक्त वीडियो व्हाटसऐप के माध्यम से भेज दिया गया है। साथ ही तहरीर देकर मामले में आरोपी  युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई भी की जा रही है।